हिजाब' पहनने से रोका तो टीचर ने दिया इस्तीफ़ा

Rate this item
(0 votes)
हिजाब' पहनने से रोका तो टीचर ने दिया इस्तीफ़ा

पश्चिम बंगाल के कलकत्ता विश्वविद्यालय से संबद्ध एलजेडी लॉ कॉलेज की शिक्षिका संजीदा कादर ने हिजाब पहनने से रोकनेपर नाराज़ होकर अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। हिजाब पहनने से रोके जाने पर नाराज़ होकर

संजीदा कादर ने दुखी होकर पांच जून को इस्तीफा दे दिया। कहा जा रहा है कि उन्हें कॉलेज अधिकारियों ने 31 मई के बाद कार्यस्थल पर हिजाब पहनकर आने से मना किया था। इस बीच संजीदा ने अपने पद से इस्तीफ़ा देकर कॉलेज आना भी बंद कर दिया।

 मामला सार्वजनिक होने पर हंगामा मचा तो कॉलेज अधिकारियों ने अपनी सफाई पेश की। उन्होंने दावा किया कि गलत संचार की वजह से ये सब हुआ है। शिक्षिका अपना इस्तीफा वापस लेने के बाद 11 जून से कॉलेज वापस आएंगी।

बता दें कि संजीदा कादर पिछले तीन सालों से एलजेडी लॉ कॉलेज में बतौर शिक्षिका कार्यरत थीं। इस साल मार्च-अप्रैल से वह कार्यस्थल पर हेडस्कार्फ पहनकर पहुंच रही थीं। इस बीच कॉलेज के अधिकारियों ने उन्हें 31 मई के बाद कार्यस्थल पर हिजाब न पहनने का निर्देश दिया था। इस निर्देश के बाद संजीदा ने 5 जून को अपना इस्तीफा दे दिया।

Read 69 times