हर चौथा बच्चा भुखमरी का शिकार भारत का हाल पाकिस्तान से भी बेकार

Rate this item
(0 votes)

चाइल्ड पॉवर्टी को लेकर यूनिसेफ ने चौंकाने वाले रिपोर्ट को जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार भारत की स्थिति दुनिया के सबसे खराब है। यहां बच्चों को उचित आहार नहीं मिलता है। भारत का हर चौथा बच्चा भुखमरी का शिकार होता है। साथ ही रिपोर्ट की मानें तो भारत से अच्छी स्थिति पाकिस्तान की है। वहीं दक्षिण एशियाई देशों की बात करें तो चाइल्ड पॉवर्टी में भारत से खऱाब हालात अफगानिस्तान में हैं।

रिपोर्ट की मानें तो दुनिया का हर चौथा बच्चा भुखमरी का शिकार है और अच्छे आहार के लिए संघर्ष कर रहा है। 181 मिलियन बच्चों में 65 फीसदी गंभीर भुखमरी में जीने को मजबूर हैं। यूनिसेफ के आंकड़े बताते हैं कि विश्व स्तर पर 4 में से 1 बच्चा गंभीर श्रेणी में आता है और वह बहुत खराब आहार पर जीवन जी रहा है। यूनिसेफ ने 'चाइल्ड न्यूट्रीटन रिपोर्ट 2024' में 92 देशों पर रिसर्च किया। ये निष्कर्ष यूनिसेफ की वैश्विक 'बाल पोषण रिपोर्ट 2024' का हिस्सा हैं। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 92 देशों में गंभीर बाल खाद्य गरीबी में रहने वाले बच्चों का प्रतिशत बेलारूस में 1% से लेकर सोमालिया में 63% प्रतिशत तक है, जबकि भारत में यह प्रतिशत 40% है जिसे 'उच्च' श्रेणी में रखा गया है।

Read 37 times