आयतुल्लाह अब्दुल करीम क़ज़वीनी का निधन, ईरान समेत कई देशों में शोक की लहर

Rate this item
(0 votes)
आयतुल्लाह अब्दुल करीम क़ज़वीनी का निधन, ईरान समेत कई देशों में शोक की लहर

ईरान और इराक समेत दुनिया के कई देशों में खिदमत करने वाले मशहूर धार्मिक विद्वान आयतुल्लाह अब्दुल करीम क़ज़वीनी का निधन हो गया।

वह आयतुल्लाह खुई और शहीद बाकिर अल सद्र के विशेष शागिर्दों में शामिल थे । मस्जिदे इमाम हसन असकरी से हज़रत मासूमा ए कुम के रौज़े तक तशी के बाद उनके शव‌ को नजफे अशरफ़ भेज दिया गया जहां उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

Read 30 times