कमला हैरिस को राष्ट्रपति उम्मीदवारी के लिए मिला बहुमत

Rate this item
(0 votes)
कमला हैरिस को राष्ट्रपति उम्मीदवारी के लिए मिला बहुमत

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से बाइडेन के पीछे हटने के 24 घंटे में ही कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी से नॉमिनेशन के लिए बहुमत हासिल कर लिया है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए 4 हजार में से अब तक 1976 डेलिगेट्स का समर्थन मिल चुका है। पार्टी उम्मीदवार बनने के लिए 1976 डेलीगेट का समर्थन हासिल करना होता है।

बता दें कि रविवार को बाइडेन ने ऐलान किया था कि वह राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के तौर पर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम की सिफारिश की थी। चुनाव में कमला हैरिस का सामना रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से होगा।

 बाइडेन के पीछे हटने की कई वजहें थीं। बढ़ती उम्र, चुनाव प्रचार के बीच कोरोना पॉजिटिव होना, 81 साल में उम्र में जगह-जगह प्रचार प्रसार करना, इससे इतर इसके साथ ही उनकी ही पार्टी के कई साथी भी उनसे खफा थे।

 

Read 23 times