प्रतिबंधों को तत्काल हटना चाहिएः काज़िम सिद्दीक़ी

Rate this item
(0 votes)
प्रतिबंधों को तत्काल हटना चाहिएः काज़िम सिद्दीक़ी

तेहरान के इमामे जुमा ने कहा है कि ईरान के विरुद्ध लगे प्रतिबंधों को तत्काल हटना चाहिए।

हुज्जतुल इस्लाम काज़िम सिद्दीक़ी ने कहा कि ईरान के विरुद्ध लगे प्रतिबंधों को पूर्ण रूप से स्थगित होना चाहिए।  उन्होंने कहा कि हर प्रकार के प्रतिबंधों को समझौते पर हस्ताक्षर के ही समय हट जाना चाहिए न कि उन्हें विलंबित किया जाए।

हुज्जतुल इस्लाम काज़िम सिद्दीक़ी ने अपने जुमे के ख़ुत्बे में ईरान तथा गुट पांच धन एक के बीच जारी परमाणु वार्ता की ओर संकेत करते हुए कहा कि वह प्रतिबंधों के सामने घुटने टेकने वाला नहीं और पूरी क्षमता के साथ वार्ता में उपस्थित है।

उन्होंने परमाणु वार्ता के बारे में इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के बयान का उल्लेख किया।  हुज्जतुल इस्लाम काज़िम सिद्दीक़ी ने कहा कि वरिष्ठ नेता के बयान ने व्यवस्था के अधिकारियों को मनोबल दिया और उनके परस्पर अधिक से अधिक निकट होने की भूमिका प्रशस्त की।  तेहरान के इमामे जुमा ने कहा कि ईरानी राष्ट्र अपमान स्वीकार करने वाला राष्ट्र नहीं है।  उन्होंने कहा कि अन्य देशों की भांति वह वर्चस्ववादियों की हर मांग को स्वीकार नहीं कर सकता।

हुज्जतुल इस्लाम काज़िम सिद्दीक़ी ने कहा कि परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण प्रयोग के संदर्भ में ईरान, जितना भी सशक्त होगा उतना ही वह वार्ता में मज़बूत स्थिति में रहेगा।  उन्होंने कहा कि अगर ईरान पीछे हटता है तो फिर वह हार जाएगा।  इमामे जुमा ने कहा कि यह जान लेना चाहिए कि सामने वाले पक्ष के वादे खोखले हैं और शत्रु पर भरोसा नहीं किया जा सकता।

हुज्जतुल इस्लाम काज़िम सिद्दीक़ी ने अपने ख़ुत्बे के अन्य भाग में पवित्र रमज़ान का उल्लेख करते हुए कहा कि यह महीना, ईश्वरीय आतिथ्य का महीना है जिसे विशेष महत्व प्राप्त है।

 

Read 1168 times