इस्लामी देशों से संबंध विस्तार, ईरान की मूल नीति

Rate this item
(0 votes)
इस्लामी देशों से संबंध विस्तार, ईरान की मूल नीति

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा है कि मोरोको सहित इस्लामी देशों के साथ संबंध विस्तार, ईरान की सैद्धांतिक नीति है।

मर्ज़िया अफ़ख़म ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए ईरान व मोरोको के संबंधों के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि तेहरान व रेबात के संबंधों में विस्तार आ रहा है और ईरान की नीति सभी क्षेत्रों में मोरोको के साथ अपने सहयोग को विस्तार देने की है। उन्होंने कहा कि तेहरान में मोरोको का दूतावास खुलने और ईरान के राजदूत के मोरोको जाने के बाद दोनों देशों के संबंधों में नया अध्याय खुलेगा।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने इसी प्रकार बताया कि ईरान व मोरोको ने अपने राजनैतिक व आर्थिक संबंधों का स्तर ऊंचा उठाने और व्यापारिक शिष्टमंडलों की आवाजाही को अपने कार्यक्रमों में शामिल कर रखा है। मर्ज़िया अफ़ख़म ने कहा कि ईरान, परस्पर सम्मान और दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने के आधार पर उत्तरी अफ़्रीक़ा के देशों के साथ सहयोग पर बल देता है।

 

Read 1165 times