भारत में अल्पसंख्यक, असुरक्षा के वातावरण में-आर्चबिशप फेराओ

Rate this item
(0 votes)
भारत में अल्पसंख्यक, असुरक्षा के वातावरण में-आर्चबिशप फेराओ

भारत के गोवा राज्य के आर्चबिशप ने कहा कि देश में अल्पसंख्यकों के मन में भय और असुरक्षा बढ़ती जा रही है।

उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के विरुद्ध बढ़ रही घटनाओं को लेकर इसाइयों में दहशत का माहौल हैं।

गोवा के आर्चबिशप फिलिप नेरी फेराओं ने यह बात रायपुर की एक 48 साल की नन के साथ हुई रेप की घटना के प्रति संवेदना जताते हुए कही। फिलिप नेरी फेराओं ने देश में अल्पसंख्यकों पर भय और असुरक्षा की भावना घर कर गई है।  उन्होंने कहा कि हम दुआ करते हैं कि जल्द ही भय और असुरक्षा के बादल छंट जाएं ताकि हम स्वतंत्रता, शांति और न्यायपूर्ण जीवन जी सकें।

फेराओं ने खेद व्यक्त हुए कहा कि यह दुखद है कि रेप की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले रायपुर के एक मेडिकल सेंटर में अपनी ड्यूटी पूरी करके सो रही 48 साल की नन के कमरे में दो लोग घुस आए और उन्होंने नन के साथ गैंगरेप किया।  बलात्कार की इस घटना को लेकर ईसाई सुमदाय के लोगों में भारी आक्रोश पाया जाता है। 

 

Read 1252 times