लेबनान के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी और फ़्री पैट्रीआटिक मूवमेंट के प्रमुख मिशल औन ने कहा है कि 33 दिवसीय युद्ध को नौ वर्ष बीत चुके हैं किन्तु उसके बावजूद इस्राईल के साथ हमारा युद्ध यथावत जारी है।
अलमनार टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार मिशल औन ने कहा कि 33 दिवसीय युद्ध ने हमें प्रतिष्ठा और सम्मान प्रदान किया। उनका कहना था कि यदि इस्राईल ने 33 दिवसीय युद्ध की भांति कोई और युद्ध आरंभ किया तो निश्चित रूप से हिज़्बुल्लाह उस युद्ध में भी सफल होगा और मैं इस्राईल के मुक़ाबले में लेबनानी जनता की रक्षा के संबंध में हिज़्बुल्लाह की कार्यवाही का भरपूर समर्थन करता हूं।
उन्होंने इस बात पर बल दिया कि हिज़्बुल्लाह, लेबनान में एक मज़बूत संगठन है और वह यथावत जनता की रक्षा के मार्ग पर अग्रसर है और इस राजनैतिक पार्टी की प्राथमिकता लेबनानी समाज की एकजुटता है। उनका कहना था कि सैयद हसन नसरुल्लाह अद्वितीय नेता हैं और वह संवेदनशील अवसरों पर अपनी भूमिका अच्छे ढंग से निभाते हैं।