परमाणु ऊर्जा की अंतरराष्ट्रीय एजेन्सी आईएईए ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि ईरान ने विश्व शक्तियों के साथ हुए परमाणु समझौते का पालन किया है।
आईएईए के महासचिव यूकिया अमानो ने शनिवार को देर रात घोषणा की कि ईरान ने जेसीपीओए को लागू करने के लिए आवश्यक आरंभिक क़दम उठा लिये हैं।
आईएईए के बयान में कहा गया है कि यह घोषणा, उस जांच प्रक्रिया के बाद की जा रही है जिसके दौरान यह सिद्ध हो गया कि ईरान ने जूलाई में होने वाले परमाणु समझौते को लागू करने के लिए आवश्यक क़दम उठाए हैं।
शनिवार को दिन भर पत्रकारों ने आईएईए के महानिदेशक की इस रिपोर्ट का इंतेज़ार किया।
इस रिपोर्ट के बाद परमाणु सहमति लागू हो गयी और एक संयुक्त बयान में इसकी घोषणा की जाएगी।
गत जूलाई में ईरान और अमरीका, रूस, चीन, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के मध्य एतिहासिक परमाणु समझौते के अंतर्गत ईरान ने यह स्वीकार किया है कि वह प्रतिबंधों को समाप्त करने की दशा में अपने परमाणु कार्यक्रम को सीमित कर देगा।