भारत की नेशनल ऑयल कंपनी ने कहा है कि वह ईरान से असीमित तेल आयात करेगी।
फ्रांस प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इंडियन ऑयल ने रविवार को ईरान पर लगी प्रतिबंध उठाए जाने का उल्लेख करते हुए एक बयान जारी किया है जिसमें ईरान से बिना किसी सीमा के तेल आयात और डॅालर में उसका भुगतान करने की बात कही गयी है।
बयान के अनुसार यह फैसला ईरान के खिलाफ लागू प्रतिबंध उठाने की घोषणा के कारण लिया गया है।
ईरान और गुट पांच धन एक के मध्य समझौते पर क्रियान्वयन और परमाणु ऊर्जा की अंतरराष्ट्रीय एजेन्सी द्वारा ईरान की ओर से समझौते के पालन की पुष्टि के बाद, ईरान पर लगे सभी परमाणु प्रतिबंध समाप्त करने की घोषणा कर दी गयी है।