परमाणु मामले में सफलता, ईरानी जनता के प्रतिरोध का प्रतिफल

Rate this item
(0 votes)
परमाणु मामले में सफलता, ईरानी जनता के प्रतिरोध का प्रतिफल

तेहरान की केन्द्रीय नमाज़े जुमा के इमाम आयतुल्लाह अहमद ख़ातेमी ने कहा कि परमाणु सहमति तथा प्रतिबंधों का हटना एक बड़ी सफलता है जो देश की जनता के प्रतिरोध के नतीजे में मिली है।

नमाज़े जुमा के ख़ुतबों में आयतुल्लाह अहमद ख़ातेमी ने ईरान का परमाणु मामला हल होने और प्रतिबंधों के हट जाने का हवाला देते हुए विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ तथा परमाणु वार्ताकार टीम के प्रयासों की सराहना की। आयतुल्लाह अहमद ख़ातेमी ने कहा कि छह विश्व शक्तियों के साथ ईरान का परमाणु समझौता हालांकि एक संपूर्ण समझौता नहीं है लेकिन इससे आर्थिक प्रतिबंध हटने तथा ईरान के परमाणु अधिकारों को मान्यता दिए जाने की तेहरान की मांग पूरी हुई है।

तेहरान की केन्द्रीय नमाज़े जुमा के इमाम ने अमरीका की ओर से ईरान से प्रतिबंध हटने के बाद दोबारा नए प्रतिबंध लगाए जाने का हवाला देते हुए कहा कि अमरीका वही पुराना अमरीका है उसके धोखे की ओर से होशियार रहने की आवश्यकता है।

आयतुल्लाह अहमद ख़ातेमी ने कहा कि परमाणु समझौते को अमरीका का उपकार नहीं समझना चाहिए, अमरीका हमेशा से ईरान का दुशमन था और दुशमन पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए क्योंकि वह ईरानी राष्ट्र की प्रगति से अप्रसन्न है।

तेहरान की नमाज़े जुमा के इमाम ने संसद तथा विशेषज्ञ परिषद के प्रस्तावित चुनावों का हवाला देते हुए कहा कि इस्लामी गणतंत्र व्यवस्था में हर पद राजनैतिक अमानत है।

आयतुल्लाह अहमद ख़ातेमी ने नामांकन पत्र की समीक्षा करने वाली संस्था निरीक्षक परिषद के अधिकारियों को सिफ़ारिश की कि उम्मीदवारों की योग्यता की समीक्षा में क़ानून के आधार पर अमल करें तथा आलोचनाओं और टिप्पणियों से कदापि प्रभावित न हों।

तेहरान की नमाज़े जुमा के इमाम ने फ़ार्स खाड़ी में ईरान की समुद्री सीमा में घुस आने वाले अमरीकी नौसैनिकों की पासदाराने इंक़ेलाब फ़ोर्स के हाथों गिरफ़तारी की सराहना की।

Read 1182 times