अमरीका की महिला एथलीट इब्तेहाज मोहम्मद ओलम्पिक में हिजाब के साथ भाग लेंगी। हिजाब के साथ ओलम्पिक में भाग लेने वाली यह अमरीका की पहिल एथलीट हैं। 30 साल की मुस्लिम महिला फ़ेन्सर हैं जो वर्ष 2016 के समर ओलम्पिक में हिजाब के साथ शामिल होंगी।
उन्होंने ब्राज़ील के रियो में अमरीका की फ़ेन्सिंग टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए शनिवार को कान्स पदक जीतकर क्वालीफ़ाइ किया।
इब्तेहाज मोहम्मद ने कहा कि मेरा हमेशा से यह विश्वास रहा है कि मैं कठिन मेहनत और लक्ष्य के प्रति समर्पण से एक न एक दिन ओलम्पिक में अमरीकी टीम के साथ हिस्सा ले सकूंगी।
उन्होंने कहा कि मैं ओलम्पिक प्रतियोगिता में शामिल होकर यह साबित करना चाहती हूं कि कोई भी चीज़ किसी व्यक्ति के रास्ते में रुकावट नहीं बन सकती।