क्षेत्र की स्थिति पर सैयद हसन नसरुल्लाह का महत्वपूर्ण भाषण

Rate this item
(0 votes)

क्षेत्र की स्थिति पर सैयद हसन नसरुल्लाह का महत्वपूर्ण भाषणहिज़्बुल्लाह लेबनान के महासचिव सैयद हसन नसरुल्लाह ने ज़ायोनी शासन के प्रोपगंडे और सीरिया, लेबनान तथा इराक़ की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा है कि इस्राईल जिस ड्रोन विमान को मार गिराने का दावा कर रहा है वह हिज़्बुल्लाह ने नहीं भेजा था। उन्होंने सवाल किया कि कि इस्राईल ने अब तक इस ड्रोन विमान और उसे मार गिराए जाने की कोई विडियो क्लिप क्यों जारी नहीं की।

सैयद हसन नसरुल्लाह ने सीरिया के विरुद्ध जारी पश्चिमी देशों और कुछ अरब सरकारों के षडयंत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सरकारें सीरिया को एसा देश बना देना चाहती हैं जहां कमज़ोर सरकार हो और क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मामलों में उसकी कोई भूमिका न रह जाए। उन्होंने कहा कि षडयंत्र रचने वाली सरकारें पहले भी कहती रही हैं कि सीरिया क्षेत्रीय मामलों में अपने स्वाभाविक अस्तित्व से बड़ी भूमिका निभा रहा है। सैयद हसन नसरुल्लाह ने सीरिया में सैनिकों, सरकारी कर्मचारियों तथा सरकार का समर्थन करने वाले आम नागरिकों की हत्या को जायज़ ठहराने वाले कुछ चरमपंथी धर्मगुरुओं की फ़तवों की आलोचना करते हुए कहा कि इस प्रकार के फ़तवों से केवल हिंसा बढ़ेगी। सैयद हसन नसरुल्लाह ने कहा कि सीरियाई के विपक्षी गुट सरकार से वार्ता का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं क्योंकि वे उन क्षेत्रीय सरकारों से भयभीत रहते हैं जो अपने लक्ष्य पूरे करने के लिए सीरिया में अशांति को हवा दे रही हैं। उन्होंने कहा कि दो साल के युद्ध से सिद्ध हो गया कि दमिश्क़ सरकार को सैनिक माध्यमों से गिराया नहीं जा सकता। सैयद हसन नसरुल्लाह ने कहा कि सीरियाई सीमा के निकट स्थित क्षेत्रों में रह रहे लेबनानी नागरिकों की रक्षा करने में लेबनानी सरकार असमर्थ रही है अतः हम अलक़ुसैर जैसे क्षेत्रों के नागरिकों को उनके हाल पर नहीं छोड़ सकते यदि हमसे कोई सहायता मांगता है तो हम उसकी सहायता करते हैं।

Read 1616 times