चुनाव 11 मई को ही होंगे, जनरल कियानी

Rate this item
(0 votes)

चुनाव 11 मई को ही होंगे, जनरल कियानीपाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल अशफ़ाक़ परवेज़ कियानी ने कहा है कि चुनाव 11 मई को ही होंगे, इसमें किसी को संदेह नहीं होना चाहिए।

रावलपिंडी में एक समारोह को संबोधित करते हुए जनरल कियानी ने कहा कि लोकतंत्र और डिक्टेटरशिप के बीच थका देने वाला खेल जनता की भरपूर भागीदारी से ही समाप्त होगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध हमारा अपना युद्ध है और इसे केवल सेना की सड़ाई समझना हमारे बीच फूट का कारण बनेगा। सेना प्रमुख ने कहा कि चुनाव समस्याओं का समाधान नहीं बल्कि समाधान की दिशा में एक क़दम है और हम सबको अपने चुनावी दायित्वों में कोई लापरवाही नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सेना की सहायता लोकतंत्र की मज़बूती के लिए है।

उधर मुत्तहेदा क़ौमी मूवमेन्ट के नेता अलताफ़ हुसैन ने सेना प्रमुख जनरल कियानी के बयान की सराहना की और कहा कि संवेदनशील मुद्दों पर सेना प्रमुख ने समझदारी भरा भाषण देकर पूरे देश का सिर ऊंचा किया है।

Read 1410 times