सीरिया में इस्लामी और पवित्र स्थलों के अनादर अस्वीकारीय

Rate this item
(0 votes)

सीरिया में इस्लामी और पवित्र स्थलों के अनादर अस्वीकारीयइस्लामी गणतंत्र ईरान और मिस्र के विदेशमंत्रियों ने टेलीवार्ता में सीरिया सहित क्षेत्रीय विषयों पर चर्चा की।

मिस्र के विदेशमंत्री मुहम्मद कामिल अम्र ने शनिवार की रात, ईरानी विदेशमंत्री अली अकबर सालेही से टेलीफोनी वार्ता में अपने देश के राष्ट्रपति द्वारा प्रस्तावित चार पक्षीय समिति के सक्रिय होने में काहिरा की रूचि प्रकट करते हुए इस संदर्भ में सहयोग में विस्तार की मांग की।

विदेशमंत्री अली अकबर सालेही ने भी इस टेलीफोनी वार्ता में सीरिया में हिंसा रोकने, विदेशी हस्तक्षेपों और शस्त्रों की आपूर्ति पर रोक लगाने हेतु सभी पक्षों की प्रतिबद्धता पर बल देते हुए सीरिया में इस्लामी और पवित्र स्थलों के अनादर को अस्वीकारीय बताया और कहा कि इस प्रकार की कार्यवाहियां आरंभिक मानवीय सिद्धान् का भी खुला उल्लंघन है।

Read 1431 times