अमरीकी ड्रोन आक्रमण पर पाकिस्तान की कड़ी प्रतिक्रिया

Rate this item
(0 votes)

अमरीकी ड्रोन आक्रमण पर पाकिस्तान की कड़ी प्रतिक्रियाशुक्रवार को अमेरिका की ओर से उत्तरी वज़ीरिस्तान पर किये गये ड्रोन हमले पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी प्रभारी राजदूत को तलब करके कड़ा विरोध किया है। पाकिस्तानी सूत्रों के अनुसार विरोधपत्र इस देश के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के निर्देश पर शनिवार की दोपहर भेजा गया। याद रहे कि शुक्रवार को उत्तरी वजीरिस्तान में किए गए अमेरिकी ड्रोन हमले में सात लोग मारे गए थे। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अमेरिकी राजदूत को यह संदेश भेज दिया गया है कि पाकिस्तान अपनी सीमा में किए जाने वाले ड्रोन हमलों की निंदा करता है और यह कि यह हमले पाकिस्तान की संप्रभुता और सुरक्षा के विरूद्ध है। पाकिस्तान में नवाज़ शरीफ ने प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद अपने पहले भाषण में अमरीका के ड्रोन आक्रमणों का विरोध किया था जिसके तत्काल बाद अमरीका ने पुनः पाकिस्तान में ड्रोन आक्रमण कर दिया। पाकिस्तानी विदेशमंत्रालय के बयान में अमेरिका से ड्रोन हमले तुरंत बंद करने की मांग भी की गई है। बयान में बताया गया है कि अमरीकी प्रभारी राजदूत को को प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के निर्देश पर शनिवार की शाम विदेशमंत्रालय में तलब किया गया। शुक्रवार को किया जाने वाला ड्रोन हमला नवाज़ शरीफ़ के बतौर प्रधानमंत्री शपथ लेने के बाद पहली ड्रोन हमला है

Read 1393 times