सीरिया में कोई भी सदस्य पकड़ा नहीं गयाः हिज़्बुल्लाह

Rate this item
(0 votes)

सीरिया में कोई भी सदस्य पकड़ा नहीं गयाः हिज़्बुल्लाहप्रेस टीवी

लेबनान के जनप्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह ने उन रिपोर्टों का खंडन किया है जिनमें यह दावा किया गया था कि सीरिया में विदेश समर्थित आतंकवादियों ने हिज़्बुल्लाह के कुछ सदस्यों को पकड़ लिया है।

शनिवार को हिज़्बुल्लाह की ओर से जारी बयान में आया हैः सीरिया में प्रतिरोध आंदोलन का एक भी वीर नहीं पकड़ा गया है।

इस बयान में आया हैः हिज़्बुल्लाह, अरब और विदेशी मीडिया द्वारा बोले जा रहे झूठ की ओर से कड़ाई से सचेत करता है और अपनी पार्टी से संबंधित समाचार को शुद्ध रूप से फैलाने पर बल देता है।

ज्ञात रहे हिज़्बुल्लाह का यह बयान उन मीडिया रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया स्वरूप आया है जिसमें यह दावा किया गया था कि सीरिया में तथाकथित फ़्री सीरियन आर्मी के मिलिटेंट्स ने दमिश्क़ में हिज़्बुल्लाह के अबुल फ़ज़्लिल अब्बास ब्रिगेड के कुछ सदस्य को पकड़ लिया है।

ज्ञात रहे इमाम सीरिया में विदेश समर्थित आतंकवादियों से हुसैन अलैहिस्सलाम की बहन हज़रत ज़ैनब के दमिश्क़ स्थित रौज़े की रक्षा के लिए अबुल फ़ज़्लिल अब्बास ब्रिगेड 2012 में तय्यार की गयी।

Read 1448 times