इस्राईल पर प्रतिरोधी दलों के हमले जारी, धमाकों से गूंजा हैफा

Rate this item
(0 votes)
इस्राईल पर प्रतिरोधी दलों के हमले जारी, धमाकों से गूंजा हैफा

हिब्रू मीडिया के मुताबिक, मक़बूज़ा फिलिस्तीन के कई शहरों में भारी बम विस्फोट हुए हैं।

अल-मयादीन के मुताबिक, ज़ायोनी मीडिया ने बताया है कि सोमवार रात को हैफ़ा और अका में कई जगहों पर ज़ोरदार विस्फोटों की आवाज़ सुनी गई। ज़ायोनी अधिकारियों ने विस्फोटों के संबंध में अभी तक कोई विवरण जारी नहीं किया है।

फिलिस्तीन विशेषकर ग़ज़्ज़ा में फिलिस्तीनी नागरिकों के खिलाफ ज़ायोनी सेना की आक्रामकता और उनके नरसंहार के बाद, क्षेत्र में प्रतिरोध संगठनों ने मक़्बूओजा फिलिस्तीन के शहरों और बंदरगाहों पर कई हमले किए हैं।

Read 99 times