ईरान के आईआरजीसी बल ने तस्करी कर रहे ऑयल टैंकर को ज़ब्त किया

Rate this item
(0 votes)
ईरान के आईआरजीसी बल ने तस्करी कर रहे ऑयल टैंकर को ज़ब्त किया

इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स ने कहा है कि फारस की खाड़ी में तेल की तस्करी की कोशिश कर रहे एक तेल टैंकर को जब्त कर लिया गया है। टोगो के ध्वज वाले तेल टैंकर में 15 लाख लीटर तेल के साथ 12 लोग सवार थे।

इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने घटना के बारे में एक बयान जारी करते हुए कहा है कि ईरानी जनता को सूचित किया जाता है कि इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के सैनिकों ने ठोस जानकारी और गुप्त रिपोर्ट के आधार पर फारस की खाड़ी में छापा मार कार्रवाई करते हुए betl guse नामक तेल टैंकर को जब्त कर लिया है।

बयान में कहा गया कि तेल टैंकर में 15 लाख लीटर तेल की तस्करी की जा रही थी और अफ्रीकी देश टोगो का झंडा लगा हुआ था। तेल टैंकर पर भारत और श्रीलंका के नागरिकों सहित 12 लोग सवार थे। तेल टैंकर को बुशहर बंदरगाह पर सुरक्षा घेरे में रखा गया है।

 

 

Read 77 times