हज़रत अयातुल्लाह अब्बास महफूज़ी का निधन

Rate this item
(0 votes)
हज़रत अयातुल्लाह अब्बास महफूज़ी का निधन

हौज़ा इल्मिया क़ुम के प्रसिद्ध शिक्षक और हौज़ा ए इल्मिया क़ुम के जामेआ मुद्रसीन के सदस्य आयतुल्लाह अब्बास महफूज़ी का बीती रात 96 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

हौज़ा इल्मिया क़ुम के प्रसिद्ध शिक्षक और हौज़ा ए इल्मिया क़ुम के जामेआ मुद्रसीन के सदस्य आयतुल्लाह अब्बास महफूज़ी का बीती रात 96 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

आयतुल्लाह महफूज़ी ने नजफ अशरफ में आयतुल्लाह आल्लामा हिली और आयतुल्लाह शाहरूदी से ज्ञान प्राप्त किए क़ुम अलमुकद्दस में उन्होंने आयतुल्लाह बुर्जुर्दी, इमाम खुमैनी, आयतुल्लाह गुलपायगानी और अन्य प्रसिद्ध उलमा से भी शिक्षा प्राप्त किया था शिक्षा और अध्यापन के साथ-साथ, वह पूरी लगन से वैज्ञानिक और समाजसेवी कार्यों में व्यस्त रहे।

उन्होंने कई समाजसेवी संस्थाएं, विश्वविद्यालय, विकलांगों के लिए केंद्र और धार्मिक मदरसे स्थापित किए उनकी शख्सियत में नरमी और सेवा-भावना प्रमुख थी और वह हमेशा दूसरों की सेवा के लिए समर्पित रहे।

मरहूम आयतुल्लाह महफूज़ी इस्लामी आंदोलन की शुरुआत से ही सक्रिय थे उन्हें कई बार गिरफ्तार किया गया, उन्होंने जेल की कठिनाइयां सहीं और आयतुल्लाहिल उज़्मा बहजत के साथ फिकही इस्तिफ़ता की काउंसिल में भी सेवाएं दीं।

उनके जनाज़े और दफ़्न की जानकारी बाद में दी जाएगी।

 

 

 

Read 40 times