हसन नसरुल्लाह की शहादत : लखनऊ में हुआ विरोध प्रदर्शन

Rate this item
(0 votes)
हसन नसरुल्लाह की शहादत : लखनऊ में हुआ विरोध प्रदर्शन

मौलाना यासूब अब्बास कि सरपरस्ती और हैदरी टास्क फोर्स की जानिब से छोटा इमामबाड़ा हुसैनाबाद में अज़ीमुशशान एहतिजाज मुनक़्किद हुआ जिसमें हज़ारों की तादाद में मोमिनीन मैं शिरकत की और इजरायल और अमेरिका के खिलाफ नारे लगाए।

मौलाना यासूब अब्बास कि सरपरस्ती और हैदरी टास्क फोर्स की जानिब से छोटा इमामबाड़ा हुसैनाबाद में अज़ीमुशशान एहतिजाज मुनक़्किद हुआ जिसमें हज़ारों की तादाद में मोमिनीन ने शिरकत की और इजरायल और अमेरिका के खिलाफ नारे लगाए।

प्रदर्शनकारी ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए ब्लैक डे है हम सभी लोग नसरल्लाह को श्रद्धांजलि देने और इसराइल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। छोटा इमामबाड़ा से लेकर बड़ा इमाम तक लगभग 1 किलोमीटर लंबा प्रदर्शन हुआ। नसरल्लाह हमारे बहुत मजबूत लीडर और शिया कौम के मार्गदर्शक थे।

Read 52 times