हमें आत्म रक्षा का पूरा अधिकार हैः राष्ट्रपति पेज़ेश्कियान

Rate this item
(0 votes)
हमें आत्म रक्षा का पूरा अधिकार हैः राष्ट्रपति पेज़ेश्कियान

ईरान के राष्ट्रपति मसऊद पेज़ेश्कियान ने कहा कि हमें आत्मरक्षा का पूरा अधिकार है।

राष्ट्रपति मसऊद पेज़ेश्कियान ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट एक्स पर ईरान के नेशनल फ़्लैग के साथ अरबी और अंग्रेज़ी दो भाषाओं में लिखाः हमें आत्मरक्षा का पूरा अधिकार है।

उन्होंने क़ुरआन की आयत का यह हिस्सा भी कोट कियाः अल्लाह की तरफ़ से मदद और विजय क़रीब है।

ज्ञात रहे कि ईरानी राष्ट्रपति ने मंगलवार की रात को इज़राइल पर सिपाहे पासदारान के मिसाइल हमले के बाद यह संदेश जारी किया है।

Read 55 times