ग़ज़्ज़ा में दो आवासीय इमारतों पर बमबारी, 50 बच्चों समेत 84 लोग शहीद

Rate this item
(0 votes)
ग़ज़्ज़ा में दो आवासीय इमारतों पर बमबारी, 50 बच्चों समेत 84 लोग शहीद

ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनी सेना ने दो रिहायशी इमारतों पर बमबारी करते हुए कम से कम 84 लोगों की जान ले ली है। फिलिस्तीन के सरकारी सूचना कार्यालय ने इस क्षेत्र के उत्तर में दो आवासीय भवनों पर बमबारी में 84 नागरिकों के शहीद होने की पुष्टि की है ।

उत्तरी ग़ज़्ज़ा में दो आवासीय इमारतों को निशाना बनाकर किये गए बर्बर हमलों में 84 लोगों की शहादत हो गयी जिसमे 50 से अधिक बेगुनाह बच्चे थे।

ग़ज़्ज़ा पट्टी में सरकारी सूचना कार्यालय ने फिलिस्तीनी लोगों के नरसंहार और क़त्लेआम के लिए ज़ायोनी शासन, अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी, फ्रांस और फिलिस्तीनी लोगों के नरसंहार में भाग लेने वाले अन्य देशों की सरकारों को जिम्मेदार ठहराया है।

 

 

Read 40 times