"ईरान ताइशी" नामक किताब प्रकाशित ईरानी विदेशमंत्री का संदेश

Rate this item
(0 votes)
"ईरान ताइशी" नामक किताब प्रकाशित ईरानी विदेशमंत्री का संदेश

विदेशमंत्री चार वर्षों तक जापान में ईरान के राजदूत रह चुके हैं और जापान में अपनी यादों के संबंध में उन्होंने एक किताब लिखी है जिसका जापानी भाषा में अनुवाद हुआ है और विदेशमंत्री ने इस किताब के पढ़ने वाले जापानियों का स्वागत व सराहना की है।

अब्बास इराक़ची ने "ईरान ताइशी" अर्थात "ईरानी राजदूत" नामक किताब पढ़ने वालों के लिए जापानी भाषा में लिखा" जापानी भाषा में इस किताब के पढ़ने वालों का मैं आभारी हूं कि मैं चार वर्षों तक जापान में ईरान का राजदूत था।

इर्ना के हवाले से रिपोर्ट दी है कि ईरान के विदेशमंत्री ने बल देकर कहा है कि गर्व की बात है कि आपने इस किताब को अध्ययन के लिए चुना है।

विदेशमंत्री ने "ताकाहीरो ईनामी" की भी प्रशंसा की है कि उन्होंने इस किताब का बहुत अच्छे से अनुवाद किया है।

टोक्यो में ईरानी दूतावास ने " ईरान ताइशी" नामक किताब के प्रकाशित होने को ईरान-जापान राष्ट्रों के मध्य दोस्ती का प्रतीक बताया है।

विदेशमंत्री अब्बास इराक़ची की जापान में मौजूदगी के दौरान इस किताब में इस देश की राजनीति, संस्कृति और समाज को परिचित कराने का प्रयास किया गया है ताकि इस किताब के पढ़ने वाले नये आयाम से जापान को देख सकें।

ईरान के विदेशमंत्री सैयद अब्बास इराक़ची वर्ष 2008 से 2011 तक जापान में ईरान के राजदूत थे और जापान में अपनी यादों के संबंध में उन्होंने एक किताब लिखी थी जिसे वर्ष 2022 में प्रकाशित किया गया।

ज्ञात रहे कि ताइशी का अर्थ जापानी भाषा में राजदूत है।

Read 43 times