वीएचपी के प्रोग्राम मे हाईकोर्ट के जज के बयान पर बिगड़े ओवैसी

Rate this item
(0 votes)
वीएचपी के प्रोग्राम मे हाईकोर्ट के जज के बयान पर बिगड़े ओवैसी

कट्टर हिंदुवादी संगठन विश्व हिन्दू परिषद के एक प्रोग्राम के हाई कोर्ट के जज के बयान पर वरिष्ठ सांसद और एआईएमआईएम के चीफ बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने चिंता जताई है ।

ओवैसी ने हाई कोर्ट के जज द्वारा विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक प्रोग्राम में हिस्सा लेने पर चिंता जताते हुए इस मामले को लेकर अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है। बता दें कि हाई कोर्ट के जज शेखर यादव ने इस प्रोग्राम में कहा था कि यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि यह देश बहुसंख्यकों की इच्छा के अनुसार काम करेगा; समान नागरिक संहिता जल्द ही वास्तविकता होगी।

ओवैसी ने बताया कि आरएसएस से जुड़े संगठन वीएचपी को पहले भी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा है और उन्होंने इस पर “नफरत और हिंसा” की विचारधाराओं से जुड़े होने का आरोप लगाया। उन्होंने ऐसे प्रोग्राम में एक न्यायाधीश की भागीदारी पर निराशा जाहिर की और तर्क दिया कि यह न्यायपालिका की निष्पक्षता और स्वतंत्रता के प्रति प्रतिबद्धता के बारे में चिंता पैदा करता है।

Read 56 times