उत्तर प्रदेश के संभल में मौजूद शाही जामा मस्जिद मामले में सर्वे रिपोर्ट आज सोमवार को पेश होनी वाली थी लेकिन, आज यह सामने नहीं आ पाई। दरअसल इसकी जिम्मेदारी संभाल रहे एडवोकेट कमिश्नर ने इसे पेश नहीं किया है, और उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी समस्या का हवाला देते हुए अदालत से मोहलत मांगी है।
एडवोकेट कमिश्नर ने खराब सेहत का हवाला देते हुए इसमें 15 दिनों का वक्त मांगा है। एडवोकेट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने संवाददाताओं को बताया कि सिविल कोर्ट (सीनियर डिवीजन) के जरिए शाम करीब चार बजे विस्तार याचिका पर फैसला लिए जाने की उम्मीद है।