मदरसा शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला

Rate this item
(0 votes)
मदरसा शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला

 उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ 5 हज़ार से ज्यादा शिक्षकों ने  सड़क पर उतरने का फैसला किया है। इस से पहले लखनऊ में मदरसे को लेकर अहम कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कॉन्फ्रेंस का मकसद यूपी में मदरसा एजुकेशन से जुड़ी अलग-अलग समस्याओं पर गहन बातचीत करना था। इस बैठक में अल्पसंख्यक मंत्री ओमप्रकाश राजभर भी शामिल हुए। 

उल्लेखनीय है कि हाल ही में यूपी सरकार ने ऐलान किया था कि मदरसा एक्ट में अहम अमेंडमेंट किए जाएंगे। दरअसल, इस अमेंडमेंट के तहत कुछ मदरसा डिग्रियों को एक्ट के दायरे से बाहर किया जाएगा। खास तौर पर, कामिल और फाजिल सर्टिफिकेट देने वाले मदरसों को अब मान्यता नहीं दी जाएगी, इस लेकर शासन लेवल पर एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। 

 

 

Read 17 times