जनाबे ज़ैनब का रौज़ा अँधेरे मे डूबा

Rate this item
(0 votes)
जनाबे ज़ैनब का रौज़ा अँधेरे मे डूबा

सीरिया पर तकफीरी आतंकी गुटों के कब्जे के साथ ही इस देश की दुर्दशा शुरू हो गई है ऐसे मे दमिश्क मे स्थित हज़रत जैनब के रौज़े को लेकर भी चिंता बढ़ती जा रही है। दमिश्क में हज़रत ज़ैनब स.अ. की दरगाह के चराग़ ईंधन की कमी के कारण बुझ गए हैं।

हरम के प्रशासक ने कहा कि बिजली आपूर्ति के लिए आवश्यक ईंधन का भंडार कल रात समाप्त हो गया था। पूर्व राष्ट्रपति असद के शासनकाल में रौज़े की लाइट के लिए ईंधन की आपूर्ति सुनिश्चित की गई थी। असद सरकार के पाटन के दस दिन गुजर गए लेकिन अब भी यहाँ बिजली उपलब्ध नहीं।

पिछली रात रौज़े के ईंधन का भंडार ख़त्म होने के बाद पहले तो हरम की रोशनी कम हो गई और फिर सभी हॉल और आँगन पूरी तरह से अंधेरे मे डूब गए। हालांकि, इस पवित्र स्थल की सुरक्षा बरकरार है। हज़रत ज़ैनब के रौज़े के कुछ सेवकों का कहना है कि स्थानीय सरकार ने बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने का वादा किया है।

Read 29 times