ज़ायोनी शासन ने दिसंबर मे 10 पत्रकारों की हत्या की

Rate this item
(0 votes)
ज़ायोनी शासन ने दिसंबर मे 10 पत्रकारों की हत्या की

अवैध राष्ट्र इस्राईल ने गज़्ज़ा मे अपनी जनसंहार मुहिम के बीच पत्रकारों को भी जमकर निशाना बनाया है। फ़िलिस्तीनी पत्रकार संघ ने एक बयान में कहा है कि ज़ायोनी शासन लगातार फ़िलिस्तीनी पत्रकारों को जानबूझकर निशाना बना रहा है, जिसे पत्रकारों की सुनियोजित हत्या कहा जा सकता है।

इस बयान में कहा गया है कि पिछले महीने में, अतिक्रमणकारी ज़ायोनी सेना ने फिलिस्तीनी पत्रकारों के खिलाफ, विशेष रूप से गज़्ज़ा पट्टी में, अधिकारों के उल्लंघन, हमलों और जघन्य अपराध के 84 मामले किए, जिससे 10 पत्रकार शहीद हो गए। इनमें से पांच शहीदों को गज़्ज़ा के घटनाक्रम को सक्रिय रूप से कवर करते समय निशाना बनाया गया। इसके अलावा, फ़िलिस्तीनी पत्रकारों के परिवार के 8 सदस्य ज़ायोनी हमलों में शहीद हो गए और पत्रकारों और उनके परिवारों की 3 मंजिलें नष्ट हो गईं। दिसंबर महीने के दौरान गज़्ज़ा पट्टी में पांच पत्रकार घायल भी हुए।

 

Read 10 times