सीरिया में अमेरिका और तुर्की समर्थित गुटों के बीच संघर्ष तेज़ हो गया है इन सबके बीच इस्राईल के हमले पर खामोश दर्शक बनी तकफ़ीरी समूहों की जौलानी नीत सरकार तमाशा देख रही है।
रिपोर्ट के अनुसार तुर्की से जुड़े आतंकी तत्वों ने आज सुबह उत्तर-पूर्वी सीरिया के तल अबीद और तरवाज़िया में अमेरिका समर्थित आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तिशरीन बांध और मुंबज इलाके में तुर्की और अमेरिका समर्थित आतंकियों के बीच झड़प चल रही है और इस दौरान तुर्की से जुड़े 13 आतंकी मारे गए हैं। बता दें कि कल भी, अमेरिका समर्थित एसडीएफ समूह ने दावा किया कि 80 से अधिक तुर्की समर्थक आतंकी मारे गए हैं।
सीरिया पर विदेश आतंकी गुटों के बीच कब्जे की लड़ाई तेज़ होने के साथ ही ज़ायोनी सेना के हमले भी तेज हो गए हैं जबकि जोलानी शासन इन सबसे बेखबर ज़ायोनी अमेरिकी योजना को पूरा करने में जुटा हुआ है।