स्पेन ने ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनी जनसंहार के खिलाफ पक्ष बनने का किया ऐलान

Rate this item
(0 votes)
स्पेन ने ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनी जनसंहार के खिलाफ पक्ष बनने का किया ऐलान

स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बरेज़ ने कहा है कि स्पेन अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनी सेना द्वारा चलाये जा रहे नरसंहार मामले में इस्राईल के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के साथ शामिल होगा।

स्पेन इस मामले में शामिल होने वाला पहला यूरोपीय देश है, चिली और मैक्सिको भी इस मामले में शामिल हो गए हैं।

गौरतलब है कि 28 मई को स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने आधिकारिक तौर पर फ़िलिस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता देने की घोषणा की थी, जिसकी राजधानी यरुशलम होगी।

एएफपी के मुताबिक, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने आधिकारिक तौर पर फिलिस्तीनी राष्ट्र को मान्यता देने की घोषणा करते हुए कहा था कि हमारा फैसला किसी भी देश के खिलाफ नहीं है, बल्कि फिलिस्तीन की मान्यता संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुरूप है।

स्पेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि फ़िलिस्तीन को मान्यता देना एक ऐतिहासिक क्षण है, शांति फ़िलिस्तीनियों का मौलिक अधिकार है और शांति की स्थापना हम सभी की ज़िम्मेदारी है। बता दें कि स्पेन की इस घोषणा के बाद फिलिस्तीन को मान्यता देने वाले देशों की संख्या 146 हो गई है।

Read 10 times