शहीद हसन नसरुल्लाह की अंतिम यात्रा, बग़दाद में रहेगा सार्वजनिक अवकाश

Rate this item
(0 votes)
शहीद हसन नसरुल्लाह की अंतिम यात्रा, बग़दाद में रहेगा सार्वजनिक अवकाश

लेबनान के लोकप्रिय जनांदोलन हिज़्बुल्लाह के पूर्व महासचिव शहीद सय्यद हसन नसरुल्लाह की अंतिम यात्रा पर दुनिया भर की निगाहें हैं।  मिडिल ईस्ट में इस अभूतपूर्व अवसर पर अजीब सा माहौल है और उसी के मद्देनज़र क्षेत्रीय देशों में भी ग़म और उदासी का माहौल है।  इराक की राजधानी बग़दाद में इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। 

बगदाद के गवर्नर अब्दुल मुत्तलिब अलवी ने अगले रविवार को प्रांत में सरकारी कार्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है, जो लेबनान के हिज़्बुल्लाह के पूर्व महासचिव शहीद सय्यद हसन नसरुल्लाह के अंतिम संस्कार का दिन है।

गवर्नर हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह बंद सय्यद हसन नसरल्लाह के अंतिम संस्कार के दिन उनके प्रति सम्मान और प्रशंसा के प्रतीक के रूप में किया जा रहा है। 

 

Read 8 times