ग़ज़्ज़ा में जनसंहार मचाने के बाद अब ज़ायोनी सेना ने अपना पूरा ध्यान अपनी कठपुतली फिलिस्तीनी प्राधिकरण द्वारा नियंत्रित वेस्ट बैंक पर लगा दिया है। ज़ायोनी सेना ने वेस्ट बैंक में अभियान शुरू करते हुए बड़े पैमाने पर क़त्ले आम तेज़ कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वेस्ट बैंक के जेनिन और तुलकरम में घुसी ज़ायोनी सेना को कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है। ज़ायोनी चैनल 14 के अनुसार अतिक्रमणकारी ज़ायोनी सेना और खुफिया अधिकारी जेनिन और तुलकरम में सड़कें बना रहे हैं ताकि सेना की आवाजाही को आसान बनाया जा सके और प्रतिरोधी सेनानियों को विस्फोटक उपकरण लगाने से रोका जा सके।
तथाकथित ग़ज़्ज़ा युद्ध विराम के बाद ज़ायोनी सेना वेस्ट बैंक में टैंक, बुल्डोजरों और अन्य घातक हथियारों के साथ दाखिल हुई है और लगातार घरों और नागरिक ढांचों को तबाह कर रही है।
ज़ायोनी सेना की कार्रवाई इतनी खौफनाक है कि वेस्ट बैंक के जेनिन शरणार्थी शिविर और तुलकरम शहर से करीब 40 हजार फिलिस्तीनियों ने अपना घर छोड़ दिया है। खाली हुई बस्तियों पर ज़ायोनी सेना ने कब्जा कर लिया है और वहां मौजूद पानी, सड़क और अन्य मूलभूत सुविधाओं को नष्ट कर रही है।