हमास के साथ अमेरिका की वार्ताः ट्रम्प समझ गये कि प्रतिरोध डरता नहीं

Rate this item
(0 votes)
हमास के साथ अमेरिका की वार्ताः ट्रम्प समझ गये कि प्रतिरोध डरता नहीं

अरब जगत के प्रसिद्ध विश्लेषक व टीकाकार ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा वार्ता का क़बूल कर लेना उनकी सरकार और उनके भेजे हुए प्रतिनिधि की निराशा का परिणाम है।

अरब जगत के प्रसिद्ध टीकाकार अब्दुलबारी अत्वान ने ट्रम्प सरकार के साथ वार्ता में कुछ अरब अरब देशों के रवइये पर आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि ट्रम्प का वार्ता का क़बूल कर लेना उनकी सरकार और उनके प्रतिनिधि की निराशा का परिणाम है।

ज्ञात रहे कि ट्रम्प की सरकार ने फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध हमास की शर्तों पर वार्ता को क़बूल किया है।

उन्होंने लिखा कि ट्रम्प द्वारा हमास के साथ सीधी वार्ता का क़बूल करना इसके बाद हुआ जब वह समझ गये कि हमास उनकी धमकियों से नहीं डरता है और ट्रम्प ने जो यह धमकी दी थी कि नरक के द्वार उसकी ओर खोल दिये जायेंगे वह इस धमकी से लेशमात्र नहीं डरता है।

 

 इसी प्रकार ट्रम्प ने फ़िलिस्तीनियों को ज़बरदस्ती पलायन कराने का जो प्रस्ताव दिया था वह न केवल विफ़ल हो गयी बल्कि उसका उल्टा परिणाम निकला है क्योंकि अरब और यूरोपीय देशों की जो बैठकें हुई हैं उनमें भी ट्रम्प की इस योजना व प्रस्ताव का विरोध किया गया।

अरब जगत के प्रसिद्ध टीकाकार अब्दुलबारी अत्वान ने कहा है कि ज़ायोनियों ने अमेरिकी बमों से नस्ली सफ़ाये की जो धमकी दी है वह भी नाकाम रहेगी और हमास के साथ अमेरिका की वार्ता उपहार या एहसान नहीं है बल्कि वह फ़िलिस्तीनियों के संबंध में अमेरिकियों और ज़ायोनियों की समस्त योजनाओं की विफ़लता की स्वीकारोक्ति है।

Read 8 times