इस्लामी रिपब्लिक ईरान के उप विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल लाहियान नें कहा है कि सीरिया की जनता को अपने देश के बारे में लोकतांत्रिक तरीक़े से फ़ैसला करने का पूरा अधिकार है, जो उन्हें हर हाल में मिलना चाहिये। उन्होंने जेनेवा-2 काँफ़्रेस में ईरान के बाग लेने के बारे में कहा कि क्षेत्रीय मद्दों के हल में ईरान का रोल को अनदेखा नहीं किया जा सकता है और जो चीज़ें ईरान की नज़र में महत्व रखती हैं वह उनमें से एक सीरिया के संकट का शांतिपूर्ण हल है जिसे सीरिया की जनता के सहयोग से दूर करने की कोशिश करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि चाहे जेनेवा-2 काँफ़्रेंस में भाग ले या न ले लेकिन वह सीरिया के संकट को दूर करने के लिये शांतिपूर्ण और कूटिनीतिक रास्तों का समर्थन करता रहेगा।
ईरान नें सीरिया मुद्दे के शांतिपूर्ण हल का समर्थन किया।
Published in
रिपोर्ट