सय्यद हसन नसरुल्लाह लेबनान में 2013 की सबसे लोकप्रिय हस्ती

Rate this item
(0 votes)

सय्यद हसन नसरुल्लाह लेबनान में 2013 की सबसे लोकप्रिय हस्ती

हिज़बुल्लाह लेबनान के प्रमुख सय्यद हसन नसरुल्लाह को लेबनान में वर्ष 2013

का सबसे लोकप्रिय व्यक्ति माना गया है। अल आलम की रिपोर्ट के अनुसार

लेबनान के एल बी सी चैनल की तरफ़ से कराए जाने वाले सर्वे में यह बात सामने

आई है। इस सर्वे में भाग लेने वाले 61 प्रतिशत लोगों नें हिज़बुल्लाह के

प्रमुख सय्यद हसन नसरुल्लाह को वर्ष के सबसे लोकप्रिय व्यक्ति के रूप में

चुना है जबकि सय्यद हसन नसरुल्लाह के बाद लेबनान की राष्ट्रीय आज़ाद पार्टी

के प्रमुख को सिर्फ़ 13 प्रतिशत लोगों नें लोकप्रिय बताया है। इस तरह से

लोकप्रियता के मामले में हिज़बुल्लाह के प्रमुख हसन नसरुल्लाह से वह बहुत

पीछे रह गए हैं

Read 1321 times