इज़राइल ग़ाज़ा में भुखमरी को अंजाम दे रहा है।हमास

Rate this item
(0 votes)
इज़राइल ग़ाज़ा में भुखमरी को अंजाम दे रहा है।हमास

हमास ने एक बयान जारी कर ग़ाज़ा में मानवीय सहायता पहुँचने से रोकने के इस्राईली क़दम की आलोचना की है।

अलजज़ीरा के हवाले से बताया गया है कि इस्राईली शासन पिछले 11 हफ़्तों से ग़ाज़ा को पूरी तरह से मानवीय घेरे में लेकर रखा है और वहाँ मानवीय सहायता पहुँचने की अनुमति नहीं दे रहा है। इस कारण फ़िलस्तीनी लोग भुखमरी के कगार पर पहुँच गए हैं।

इसी सिलसिले में हमास ने अपने बयान में कहा है कि इस्राईल अब भी "ग़ाज़ा पट्टी में मानवीय सहायता के प्रवेश को रोकने" में लगा हुआ है, जबकि कुछ दिन पहले ही बहुत सीमित मात्रा में मदद अंदर पहुँच पाई थी।

यह बयान टेलीग्राम पर जारी किया गया, जिसमें कहा गया है,क़ब्ज़ा करने वाला शासन ग़ाज़ा पट्टी में भुखमरी की इस जुर्म को अंजाम तक पहुँचाना चाहता है और इसे राजनीतिक व ज़मीनी हकीकतें थोपने के हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है।

बयान में यह भी कहा गया है कि हमास ने "इस्राईल की धोखेबाज़ सहायता योजनाओं" का ज़िक्र किया है, जिन्हें संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने खारिज कर दिया है।

हमास ने ज़ोर दिया कि संयुक्त राष्ट्र और उससे जुड़ी संस्थाओं की सहायता वितरण और निगरानी में भूमिका को वह अहम मानता है और किसी भी तरह से इसे दरकिनार करने की कोशिश को ख़तरनाक क़दम मानता है।

फ़िलस्तीनी जनता को मदद देना एक ऐसा मानवाधिकार है, जिस पर कोई समझौता नहीं हो सकता।अंतरराष्ट्रीय मानवीय संस्थाओं ने अब यह चेतावनी दी है कि ग़ाज़ा में व्यापक भुखमरी का ख़तरा पैदा हो गया है, जो 20 लाख से अधिक आम नागरिकों की जान को खतरे में डाल सकता है।

 

Read 12 times