ग़ज़्ज़ा युद्ध के कारण इस्राइली मानसिक समस्याओं का शिकार

Rate this item
(0 votes)
ग़ज़्ज़ा युद्ध के कारण इस्राइली मानसिक समस्याओं का शिकार

इस्राइली शासन के मीडिया सूत्रों ने बताया है कि ग़ज़्ज़ा में युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक पांच लाख से अधिक इस्राइली नागरिक मानसिक इलाज के लिए मनोचिकित्सकीय केंद्रों में जा चुके हैं।

इस्राइली शासन के मीडिया सूत्रों ने बताया है कि ग़ज़्ज़ा में युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक पांच लाख से अधिक इस्राइली नागरिक मानसिक इलाज के लिए मनोचिकित्सकीय केंद्रों में जा चुके हैं।

क़ियाम पोस्ट न्यूज़ वेबसाइट के हवाले से रिपोर्ट दी है कि ग़ज़्ज़ा युद्ध शुरू हुए 600 दिन बीत चुके हैं और इस दौरान कब्ज़े वाले फ़लस्तीनी इलाक़ों में आधे मिलियन से अधिक लोगों को मानसिक बीमारियाँ हुई हैं, जिनकी इलाज के लिए उन्होंने साइकोलॉजिकल थैरेपी सेंटर्स का रुख किया है।

फ़िलस्तीनी शहाब न्यूज़ एजेंसी ने भी इब्रानी (यहूदी) भाषा के मीडिया के हवाले से बताया कि ग़ज़्ज़ा युद्ध की शुरुआत से अब तक 66,000 इस्राइली सैनिक और उनके परिवार के सदस्य मनोवैज्ञानिक इलाज प्राप्त कर चुके हैं।

 

                                                                         

Read 7 times