सीरिया पर इज़रायल का बड़ा हमला

Rate this item
(0 votes)
सीरिया पर इज़रायल का बड़ा हमला

 इज़रायली सेना ने सीरिया पर बड़ा हमला किया है। इस हमले में सीरिया के कई इलाकों को निशाना बनाया गया हैं।

स्थानीय सीरियाई स्रोतों ने बताया कि जायोनी सेना ने आज सुबह दक्षिणी सीरिया के दारा प्रांत के कुछ इलाकों को निशाना बनाया है।

रिपोर्ट के अनुसार, जायोनी तोपखाने ने दारा प्रांत के पश्चिमी इलाके के गांव अबिदीन के आसपास के क्षेत्रों पर हमला किया हैं।

स्रोतों ने यह भी बताया कि जायोनी सेना ने सीरियाई इलाकों पर हवाई और तोपखाने के हमलों के अलावा जमीनी घुसपैठ भी की और कई बार नागरिकों के घरों पर हमला करके कुछ लोगों को अगवा भी किया हैं।

स्पष्ट रहे कि सीरिया में विभिन्न सशस्त्र गुटों के बीच गृहयुद्ध और आतंकवाद के साथ-साथ निहत्थे अल्पसंख्यकों पर सशस्त्र हमले भी जारी हैं, और इज़रायल की ओर से भी समय-समय पर सीरिया के विभिन्न रणनीतिक और रक्षात्मक महत्व के स्थानों पर हमला किया जा रहा हैं।

 

Read 9 times