इस्राईल के मुक़ाबले में फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध विजयी होगाः हिज़्बुल्लाह

Rate this item
(0 votes)

इस्राईल के मुक़ाबले में फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध विजयी होगाः हिज़्बुल्लाहलेबनान के हिज़्बुल्लाह संगठन ने, अतिग्रहणकारी ज़ायोनी शासन के साथ संघर्ष में फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध के समर्थन पर बल दिया है।

हिज़्बुल्लाह के उप महासचिव शैख़ नईम क़ासिम ने रविवार को अपने एक बयान में ग़ज़्ज़ा पट्टी पर ज़ायोनी शासन के हमले को, फ़िलिस्तीनी राष्ट्र के विरुद्ध इस शासन के अपराधों की एक नई कड़ी बताया। उन्होंने कहा कि इस्राईल ग़ज़्ज़ा पट्टी में बच्चों व महिलाओं का जनसंहार कर रहा है और उनके घरों को ध्वस्त कर रहा है जिससे पता चलता है कि इस्राईल पूरी मानवता के लिए ख़तरा है। हिज़्बुल्लाह के उप महासचिव ने ज़ायोनी शासन को संकटों और युद्धों का कारण बताया और कहा कि फ़िलिस्तीनी राष्ट्र के विरुद्ध इस्राईल के अपराध, अरब व अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं व संगठनों के मौन की छाया में जारी हैं।

शैख़ नईम क़ासिम ने बल दे कर कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून, ग़ज़्ज़ा पट्टी से इस्राईल पर दाग़े जाने वाले राकेटों की निंदा करके ज़ायोनियों के हमले को छिपाना चाहते हैं। उन्होंने इसी प्रकार कहा कि फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध भी लेबनानी प्रतिरोध की भांति, इस्राईल के साथ युद्ध में विजयी होगा क्योंकि वह सत्य पर है।

Read 1205 times