नैटो के हवाई हमले में पांच हताहत

Rate this item
(0 votes)

नैटो के हवाई हमले में पांच हताहतअफगानिस्तान के दक्षिण पूर्व में नैटो ने हवाई हमला किया जिसमें कम से कम पांच व्यक्ति मारे गये।

प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी कमान में नैटो ने अफगानिस्तान के दक्षिण पूर्व में हवाई हमला किया जिसमें कम से कम पांच व्यक्ति मारे गये। समाचार में आक्रमण का स्पष्ट स्थान नहीं बताया गया है।

अफगानिस्तान में विदेशी सेनाओं के आक्रमण एसी स्थिति में जारी हैं जब काबुल सरकार ने इन आक्रमणों की भर्त्सना की है और उसे इस देश की राष्ट्रीय संप्रभुता का उल्लंघन मानती है।

Read 1219 times