तकफीरीय आतंकवादियों को हार का मज़ा चखा के ही दम लेंगे।

Rate this item
(0 votes)
तकफीरीय आतंकवादियों को हार का मज़ा चखा के ही दम लेंगे।

लेबनानी सेना प्रमुख ने तकफीरी आतंकवादियों को हराने का संकल्प किया है। रिपोर्ट के अनुसार लेबनानी सेना प्रमुख जनरल जीन काहोची ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सीरिया से लेबनान में प्रवेश करने वाले तकफीरी आतंकवादियों को सख्ती से निशाना बनाया जा रहा है और हम उन्हें पूरी तरह हार का सामना कराये बिना अपने हमलों का निशाना बनाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ हमारी खुली लड़ाई है और आतंकवादी चाहे किसी भी समूह के रूप में सामने आए हम उनको ख़त्म करके ही दम लेंगे।

 

 

Read 1250 times