अमरीका की सीमा के बहुत नज़दीक ईरानी ड्रोन

Rate this item
(0 votes)
अमरीका की सीमा के बहुत नज़दीक ईरानी ड्रोन

एक अमरीकी मैगज़ीन ने मैक्सिकों में ड्रग्स के तस्करों से निपटने के लिए इस देश की सरकार के ईरानी ड्रोन ख़रीदने की संभावना जतायी है। अमरीकी मैगज़ीन नेश्नल इन्ट्रेस्ट गुरुवार को एक समीक्षात्मक रिपोर्ट में, मैक्सिको के आसमान पर ईरानी ड्रोन के उड़ान भरने की संभावना के बारे में लिखती है, “ ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा व विदेश नीति समिति के प्रमुख अलाउद्दीन बुरुजर्दी का मैक्सिको का चार दिन का दौरा, ईरान में इस्लामी क्रान्ति की कामयाबी के बाद से इस तरह का पहला दौरा है, जिसमें दोनों देशों के बीच राजनैतिक, आर्थिक, और सांस्कृतिक संबंधों को बेहतर बनाने से संबंधित समझौते पर दस्तख़त हुए।”

इस मैगज़ीन के अनुसार बुरुजर्दी ने ईरान लौटने पर, ईरान निर्मित ड्रोन विमान को ख़रीदने में मैक्सिको की सरकार की रूचि की ख़बर दी। नेश्नल इन्ट्रेस्ट ने लिखा है कि इस बात की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता कि मैक्सिको की संसद के कुछ सदस्यों ने ईरानी ड्रोन विमान को ख़रीदने मे रूचि दर्शीयी हो क्योंकि ड्रग्स के तस्करों से निपटने के लिए ईरानी ड्रोन की ख़रीदारी, आश्चर्य में डालने वाली बात नहीं है और कुछ रिपोर्टों के अनुसार मैक्सिको, ड्रोन विमान बेचने के लिए अच्छी मंडी हो सकता है।

अमरीकी मैगज़ीन नेश्नल इन्ट्रेस्ट ने मैक्सिको की सरकार के विभिन्न स्रोतों से ड्रोन ख़रीदने की कोशिशों की तरफ़ इशारा करते हुए ईरान की ड्रोन प्रौद्योगिकी के बारे में लिखा है, “ मैक्सिको के विपरीत, स्वदेशी ड्रोन के निर्माण के ईरान के प्रोग्राम अपेक्षाकृत मज़बूत हैं।”

अमरीका के ड्रोन विद्यालय बार्ड के अध्ययन केन्द्र ने इस संदर्भ में लिखा है, “ ईरान के पास ड्रोन विमान के निर्माण का प्रोग्राम बहुत पहले से है। ईरान की ड्रोन विमान के निर्माण में रूचि का स्रोत 80 के दशक में इराक़ के साथ ईरान का युद्ध है।”

ज्ञात रहे ईरान ने अप्रैल 2013 में आज़िम-2, मोहाजिर, हाज़िम-3  और सरीर-110 नामक ड्रोन का अनावरण किया था। इसी प्रकार ड्रोन निर्माण के क्षेत्र में ईरान की एक और उपलब्धि शाहिद-129 ड्रोन विमान का अनावरण है। इस ड्रोन की पहुंच 2000 किलोमीटर तक है और 24 घंटे तक उड़ने की क्षमता रखता है।

अमरीकी मैगज़ीन नेशन्ल इन्ट्रेस्ट के अनुसार, ईरान ड्रोन विमान के निर्माण की प्रौद्योगिकी दूसरे देशों को देने की कोशिश में है और इस संदर्भ में सीरिया और सूडान जैसे देशों तथा हिज़्बुल्लाह और हमास जैसे गुटों को ड्रोन निर्माण में मदद देने और बेचने से संबंधित रिपोर्टें मौजूद हैं। अलबत्ता इस लिस्ट में वेनेज़ोएला और मैक्सिको को भी शामिल करना चाहिए।

इस रिपोर्ट के आख़िर में आया है कि इस बात की संभावना है कि मैक्सिको के कुछ राजनेताओं और सांसदों ने ईरानी ड्रोन को ख़रीदने में रूचि दिखायी हो। ईरान भी इस बात में शक नहीं कि अगर मैक्सिको चाहेगा तो उसे अपने ड्रोन बेचेगा ताकि अपने ड्रोन विमानों को मैक्सिको की सीमा में उड़ता हुआ देखने का आनंद उठाए। इस संदर्भ में अगर वाशिंग्टन कुछ कर सकता है तो उसे यह करना चाहिए कि ईरान के ड्रोन को इतनी जल्दी मैक्सिको में उड़ने से रोक दे।

मैक्सिको की अमरीका के साथ लगभग 3145 किलोमीटर की संयुक्त सीमा है और अमरीका के चार अहम राज्य टेक्ज़स, न्यू मैक्सिको, एरिज़ोना और कैलिफ़ोर्निया की सीमाएं मैक्सिको से मिली हुयी हैं।

 

Read 1312 times