एशियन बैंक के बने 5 नए सदस्य

Rate this item
(1 Vote)
एशियन बैंक के बने 5 नए सदस्य

5 और देश एशियन बैंक के सदस्य बन गए हैं।

ऐसी स्थिति में कि जब अमरीका, एशियन बैंक की स्थापना का विरोध कर रहा है, पांच अन्य देश इसके नए सदस्य बने हैं। स्पुटनिक न्यूज़ के अनुसार जॉर्जिया, डेनमार्क, ब्राज़ील, हॉलैंड और फ़िन्लैंड इस बैंक के नए सदस्य बन गए हैं।  इस प्रकार एशियन बैंक के सदस्यों की संख्या बढ़कर अब 52 हो गई है।

ज्ञात रहे 2013 में चीन के राष्ट्रपति ने एशियन बैंक की स्थापना का प्रस्ताव रखा था ताकि इस बैंक के माध्यम से एशियाई देशों में आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के क्षेत्र में अधिक पूंजि निवेश हो सके। अक्तूबर 2014 में 22 एशियाई देशों ने इस बैंक के सहमतिपत्र पर बीजिंग में दस्तख़त किए थे।  एशियन बैंक के पूंजीनिवेश का स्तर लगभग 100 अरब डॉलर होगा। इस बैंक के सदस्यों की अंतिम सूचि की घोषणा अप्रैल के मध्य में की जाएगी।

इससे पहले ब्रिटेन, स्वीज़रलैंड, जर्मनी, फ़्रांस, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया और इटली, एशियन बैंक के सदस्य बन चुके हैं।

अमरीका इसलिए एशियन बैंक की स्थापना का विरोध कर रहा है क्योंकि इसे वह विश्व बैंक के लिए बड़ा प्रतिस्पर्धी समझता है। अमरीका ने एशियन बैंक का सदस्य बनने वाले देशों को, अपने फ़ैसले पर पुनर्विचार न करने की हालत में चेतावनी भी दी है।  

 

Read 1305 times