ईरान ने बहादुरी का रचा इतिहास

Rate this item
(1 Vote)
ईरान ने बहादुरी का रचा इतिहास

ईरान की फ्री स्टाइल कुश्ती की टीम ने अमेरिका को पराजित करके विश्व कप जीत लिया है।

रविवार की सुबह अमेरिका के लास एंजेलस नगर में आयोजित कुश्ती के मुकाबले में ईरानी टीम का मुकाबला अमेरिका से था जिसमें ईरानी टीम ने तीन के मुकाबले अमेरिकी  टीम को पांच से पराजित कर दिया।

इससे पहले ईरान की फ्री स्टाइल कुश्ती की टीम शून्य के मुकाबले आठ अंको से बेलारूस, और सात के मुकाबले एक एक से तुर्की और आज़रबाइजान गणराज्य को पराजित कर चुकी थी।

 

Read 1214 times