रूस का धमाकाः एस300 पर फैसला बदला, इस्राईल ने की आलोचना

Rate this item
(1 Vote)
रूस का धमाकाः एस300 पर फैसला बदला, इस्राईल ने की आलोचना

रूस ने ईरान को एस 300 मिसाइल सिस्टम देने पर लगी रोक हटाने की घोषणा की है।

रूस के राष्ट्रपति भवन ने सोमवार को बताया है कि रूसी राष्ट्रपति विलादमीर पुतीन ने एक आदेश जारी करके, एस 300 मिसाइल ईरान को देने पर लगी रोक को खत्म कर दिया है।

याद रहे ईरान और रूस ने अत्याधुनिक एस 300 मिसाइल सिस्टम का सौदा कर लिया था किंतु पश्चिमी दबाव के कारण सौदा हो जाने के बावजूद रूस ने मिसाइल सिस्टम ईरान के हवाले करने पर रोक लगा दी थी।

800 मिलयन डालर के इस समझौते पर ईरान और रूस ने वर्ष 2007 में हस्ताक्षर किये थे किंतु वर्ष 2010 में ईरान के विरुद्ध सुरक्षा परिषद का प्रस्ताव पारित होने के बाद रूस ने उस पर रोक लगा दी थी।

रूसी विदेशमंत्री सर्गई लावरोव ने भी सोमवार को ही पुतीन के आदेश के बाद कहा है कि स्वीट्ज़रलैंड में सहमति और इसी प्रकार परमाणु मामले पर समझौते से एस 300 पर लगी रोक हटाने में सरलता हुई है किंतु सुरक्षा परिषद का कोई भी प्रस्ताव, ईरान को रक्षा सैन्य उपकरण देने पर रोक नहीं लगाता।

रूस के इस फैसले की घोषणा के बाद इस्लामी गणतंत्र ईरान के रक्षा मंत्री ने ब्रिगेडियर जनरल हुसैन देहक़ान ने ईरान और रूस के मध्य हालिया दिनों में रक्षा सहयोग समझौतों पर होने वाले हस्ताक्षर का उल्लेख किया और एस 300 मिसाइल सिस्टम के मामले को हल करने के लिए वार्ता की ओर संकेत करते हुए कहा कि रूसी राष्ट्रपति का आदेश, दोनों देशों के मध्य सहयोग बढ़ाने के लिए ईरान व रूस के नेताओं के संकल्प का सूचक है।

उधर इस्राईल ने ईरान को एस300 मिसाइल सिस्टम देने पर लगी रोक को हटाने के रूसी फैसले की निंदा की है।

 

Read 1319 times