इस्राईल ने किए ग़ज़्ज़ा में जघन्य अपराध।

Rate this item
(0 votes)
इस्राईल ने किए ग़ज़्ज़ा में जघन्य अपराध।

संयुक्त राष्ट्रसंघ ने घोषणा की है कि इस्राईल ने ग़ज़्ज़ा युद्ध में व्यापक स्तर पर बच्चों के विरुद्ध अपराध किये हैं।
राष्ट्रसंघ की रिपोर्ट के अनुसार ग़ज़्ज़ा युद्ध में 2200 से अधिक फ़िलिस्तीनी शहीद हुए जिनमें अधिकांश आम नागरिक थे।  इस रिपोर्ट के अनुसार 50 दिनों तक जारी रहने चाले इस्राईल के आक्रमण में ग़ज़्ज़ा में 540 फ़िलिस्तीनी बच्चे शहीद हो गए। अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में मौजूद संयुक्त राष्ट्रसंघ की संस्था ने बच्चों के अधिकारों का हनन करने वालों की एक सूचि तैयार करके राष्ट्रसंघ के महासचिव को भेजी है।  बान की मून इस बारे में फैसला करेंगे। कूटनयिकों का कहना है कि बाल अधिकारों का हनन करने वाली रिपोर्ट इसी सप्ताह राष्ट्रसंघ के सदस्य देशों में वितरित कर दी जाएगी। यह ऐसी स्थिति में है कि जब कुछ समय पहले ही यूनीसेफ ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि इस्राईल की जेलों में बंद फ़िलिस्तीनी बच्चों को बुरी तरह से प्रताड़ित किया जाता है।  यूनीसेफ़ की इस रिपोर्ट के अनुसार इस्राईल की जेलों में बंद अधिकांश बच्चों को यातनाएं दी जा रही हैं।

 

Read 1146 times