इस्राईल ने किया एक बार फिर ग़ज़्ज़ा पर युद्धक विमानों से हमला।

Rate this item
(0 votes)
इस्राईल ने किया एक बार फिर ग़ज़्ज़ा पर युद्धक विमानों से हमला।

ज़ायोनी युद्धक विमानों ने एक बार फिर ग़ज़्ज़ा पर हवाई हमला किया।
फ़िलिस्तीन इन्फ़ार्मेशन सेंटर के अनुसार, ज़ायोनी युद्धक विमानों ने रविवार तड़के, उत्तरी ग़ज़्ज़ा के बैत लाहिया में हमास की सैन्य शाखा इज़्ज़ुद्दीन क़स्साम ब्रिगेड की एक छावनी पर हमला किया।  ज़ायोनी युद्धक विमानों ने फ़िलिस्तीन नामक इस छावनी पर 2 मीसाईल फ़ायर किए। इस्राइली शासन ने दावा किया कि यह हमला शनिवार की रात फ़िलिस्तीनी गुटों की ओर से अस्क़लान और नक़्ब इलाक़ों पर फ़ायर किए गए रॉकेट के जवाब में किया गया है। ज़ायोनी पुलिस ने भी पिछले बुधवार को यह दावा किया था कि ग़ज़्ज़ा पट्टी से नक़ब और बेअरुस्सबअ इलाक़ों पर दो रॉकेट फ़ायर हुए थे। हमास का कहना है कि ये रॉकेट आईएसआईएल से जुड़े एक सलफ़ी गुट ने फ़ायर किए हैं।
दूसरी ओर ज़ायोनी युद्ध मंत्रालय ने फ़िलिस्तीनियों को सामूहिक रूप से यातना देने के लिए ग़ज़्ज़ा पट्टी के दक्षिण में स्थित करम अबू सालिम पास और बैत हानून पास को बंद करने का आदेश दिया है।

 

Read 1284 times