रोहिंग्या मुसमलानों की तस्करी में 90 गिरफ़्तार

Rate this item
(0 votes)
रोहिंग्या मुसमलानों की तस्करी में 90 गिरफ़्तार

म्यांमार पुलिस ने इस देश में मानव तस्करी के इल्ज़ाम में 90 से ज़्यादा लोगों को गिरफ़्तार किया है हालांकि इनमें से कोई भी गिरफ़्तारी राख़ीन प्रांत में नहीं हुयी है जहां रोहिंग्या मुसमलान काफ़ी संख्या में हैं।

इरना के अनुसार, म्यांमार के मुसलमान, चरमपंथी बौद्धधर्मियों के हाथों यातनाओं से परेशान होकर मानव तस्करों के संपर्क में हैं और वे पिछले एक दशक से मलेशिया और थाईलैंड जैसे देशों में पलायन के लिए कोशिश कर रहे हैं। इनमें से बहुत से ग़रीब रास्ते में ही मर गए और जो तस्करों को पैसे नहीं दे पाते उन्हें उन्होंने दास के रूप में बेच दिया जाता है। रोहिंग्या औरतों ने भी तस्करों के कैंप में जो मौत के कैंप के नाम से कुख्यात है, उनके साथ हुए यौन उत्पीड़न की शिकायत की है।

93 मानव तस्करों की गिरफ़्तारी की रिपोर्ट यह दर्शाती है कि इन तस्करों का शिकार बनने वाले ज़्यादातर लोगों को या तो चीन में जबरन शादी के लिए या थाईलैंड में जबरन काम के लिए बेचा गया है।

यह रिपोर्ट ऐसे वक़्त सामने आयी है जब म्यांमार के अधिकारी इस देश को अंतर्राष्ट्रीय दबाव से निकालने की कोशिश कर रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय मलेशिया और थाईलैंड में सामूहिक क़बरों और मौत के कैंपों का पता चलने और क्षेत्र के जलक्षेत्र में हज़ारों मुसलमानों के भटकने की ख़बर आने के बाद, म्यांमार की सरकार पर मानवाधिकार का पालन करने का दबाव बढ़ गया है। 

 

Read 1319 times