विश्व खाद्य संगठन की ओर से ईरान को सम्मान

Rate this item
(0 votes)
विश्व खाद्य संगठन की ओर से ईरान को सम्मान

संयुक्त राष्ट्र संघ के खाद्य एवं कृषि संगठन फ़ाओ ने इस्लामी गणतंत्र ईरान में कुपोषण की दर के पांच फ़ीसद से नीचे आने पर ईरान की इस कोशिश की सराहना करते हुए उसे मानद डिप्लोमा से नवाज़ा है।

ईरान के कृषि मंत्री महमूद हुज्जती ने जो फ़ाओ की द्विवार्षिक बैठक में भाग लेने इटली गए हुए हैं, फ़ाओ के महानिदेशक ख़ोज़े डि सिल्वा से मानद डिप्लोमा हासिल किया।

फ़ाओ की नई रिपोर्ट के अनुसार, ईरान उन 72 देशों में है जो संयुक्त राष्ट्र संघ की कुल आबादी की तुलना में कुपोषण के शिकार लोगों की संख्या को आधी तक पहुंचाने में सफल हुए हैं। यह संयुक्त राष्ट्र संघ के इस सहस्त्राब्दी का पहला उद्देश्य है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक़, इस वक़्त दुनिया में भूख और कुपोषण के शिकार लोगों की संख्या 79 करोड़ 50 लाख है और इस संख्या में पिछले एक दशक की तुलना में 21 करोड़ 60 लाख की कमी आयी है।

कुछ इलाक़ो जैसे सहारा अफ़्रीक़ा के नीचे वाले क्षेत्रों की स्थिति बहुत ही चिंताजनक है जहां  कुपोषण के कुल शिकार लोगों की एक चौथाई संख्या रहती है।   

 

Read 1209 times